जमुना निषाद पूर्वांचल के जमीं से जुड़े शायद अंतिम नेता थे . बचपन से अन्याय के विरुद्ध लड़ने के अदम्य क्षमता का सब लोहा मानते थे. जमुना निषाद ने कभी जातिगत एवं धर्मजनित राजनीती नहीं नहीं की . इनेक चाहने वालो में सभी जाती ओंर धर्म के लोग थे . गरीबो ,किसानो एवं मजदूरों के मशीहा माने जाने वाले जमुना निषाद की जिंदिगी हमेशा संघर्षो भरी रही . जन्म से अंतिम छड़ो तक उन्होंने संघर्ष किया और अपने अनुयायियो को कभी हार न मानाने , अन्याय के विरुद्ध लड़ने की सीख के साथ वे हमेशा के लिए अमर हो गए . इस नेता को पूर्वांचलवासिओ का सत सत नमन .
No comments:
Post a Comment